Q.1 सीखने का वह सिद्धांत जो पूर्ण रूप से और केवल अवलोकनीय व्यवहार पर आधारित है, सीखने के .............. सिद्धांत से संबंध है।
विकासवादी
रचनावादी
व्यवहारवादी
संज्ञानवादी
Q.2 संवेदना ज्ञान की पहली सीढ़ी है। यह-
शारीरिक विकास है।
ध्यान का विकास है।
भाषा का विकास है।
मानसिक विकास है।
Q.3 मानव विकास को क्षेत्रों में विभाजित किया जाता है, जो कि है-
संवेगात्क , संज्ञानात्मक, आध्यात्मिक और शारीरिक
मनोवैज्ञानिक , संज्ञानात्मक , संवेगात्क और शारीरिक
शारीरिक , अध्यात्मिक , संज्ञानात्मक और सामाजिक
शारीरिक, संज्ञानात्मक, आध्यात्मिक और सामाजिक
Q.4 व्यावहारिक क्षमताओं में वह सापेक्ष स्थायी परिवर्तन जो कि प्रचलित अभ्यास का परिणाम होता है उसे कहते हैं-
अभिप्रेरणा
अधिगम
अभिवृत्ति
अभिक्षमता
Q.5 कौन-सा सिद्धांत व्यक्त करता है कि मानव मस्तिष्क एक बर्फ की बड़ी चट्टान के समान है जो कि अधिकांशत: छिपी रहती है एवं उसमें चेतन के तीन स्तर है-
गुण सिद्धांत
मनोविश्लेषणात्मक सिद्धांत
व्यवहारवाद सिद्धांत
प्रकार सिद्धांत
Q.6 एक शिक्षक विद्यार्थियों में सामाजिक मूल्यों को विकसित कर सकता है-
महान व्यक्तियों के बारे में बोलकर
अनुशासन की अनुभूति को विकसित कर
आदर्श रूप से बर्ताव कर
उन्हें अच्छी कहानियाँ सुनाकर
Q.7 परिवार एक साधन है-
औपचारिक शिक्षा का
दूरस्थ शिक्षा का
गैर औपचारकि शिक्षा का
अनौपचारिक शिक्षा का
Q.8 बच्चे दुनिया के बारे में अपनी समझ का सृजन करते है। इसका श्रेय ........... को जाता है।
पावलॉव
कोहलबर्ग
पियोजे
स्किनर
Q.9 जिस प्रक्रिया में व्यक्ति दूसरों के व्यवहार को देखकर सीखता है न कि प्रत्यक्ष अनुभव से , को कहा जाता है-
अनुबंधन
सामाजिक अधिगम
प्रायोगिक अधिगम
आकस्मिक अधिगम
Q.10 प्राथमिक विद्यालयों के बालकों के लिए निम्न में से किसे बेहतर मानते है-
स्वयं के द्वारा किया गया अनुभव
वीडियो अनुरूपण
प्रदर्शन
ये सभी