Q.1 शिक्षा में I.C.T. के उपयोग के संदर्भ में कौन-सा कथन गलत है-
बड़ी संख्या में शिक्षार्थी को शिक्षा से जोड़ना सम्भव होगा।
अध्यापक की आवश्यकता नहीं रहेगी।
अध्यापक की भूमिका सहजकर्ता के रूप में रहेगी।
शिक्षा ज्यादा प्रभावी होगी।
Q.2 किशोरावस्था में मानसिक या बौद्धिक विकास होता है-
अधिक मात्रा में लेकिन धीरे-धीरे
बहुत कम मात्रा में लेकिन शीघ्रता से
अधिक तेजी से एवं कम मात्रा से
बहुत शीघ्रता से एवं बहुत अधिक मात्रा में
Q.3 "मानव संस्कार अथवा क्षमता परिवर्तन, जो धारण किया जा सकता है तथा जो वृद्धि की प्रक्रिया के ऊपर ही आरोपित नही है" यह कथन किसका है-
ट्रेयर्स
स्ट्रेयर
गेने
मेकग्रो
Q.4 बालक का मानसिक स्वास्थ्य निर्भर करता है-
विद्यालय पर
परिवार पर
समुदाय पर
उपर्युक्त सभी
Q.5 कम्प्यूटर सहायता प्राप्त अधिगम का लाभ है-
अध्यापक की आवश्यकता नहीं रहती।
शिक्षार्थी अपनी गति के अनुसार सीखता है।
यह उच्च कक्षाओं के लिए उपयोगी है।
यह प्रतिभाशाली छात्रों के लिए उपयोगी है।
Q.6 अध्यापक के व्यक्तित्व के विकास में बाधक तत्व है-
सामाजिक परिवेश का ज्ञान
कल्पना शक्ति का अभाव
सांस्कृतिक अनुभव
उच्च मानसिक क्षमता
Q.7 निम्न में से कौन-सा तत्व सम्प्रेषण का तत्व नहीं है-
संप्रेषण का नियोजन
संप्रेषण का माध्यम
संप्रेषण की श्रृंखला
संप्रेषण का उद्देश्य
Q.8 "वातावरण वह बाहरी शक्ति है, जो हमें प्रभावित करती है" किसने कहा था-
वुडवर्थ
एनास्टसी
लेवेटर
रॉस
Q.9 स्फूर्ति अवस्था' कहा जाता है-
शैशवावस्था को
किशोरावस्था को
बाल्यावस्था को
प्रौढ़ावस्था को
Q.10 किसकी क्रियाशीलता का संबंध मनुष्य की पाचन क्रिया से भी होता है-
अभिवृक्क ग्रंथि
जनन ग्रन्थियाँ
गल ग्रंथि
एड्रीनल ग्रंथि