Q.1 एक विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने के लिए कठिन परिश्रम करता है ताकि वह प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण हो सके। यह विद्यार्थी ............ से अभिप्रेरित है।
वैयक्तिक
आनुभाविक
आंतरिक
बाह्म
Q.2 अभिप्रेरणा सामान्य क्रिया-कलापों का प्रभाव है, जो प्राणी के व्यवहार को इंगित और निर्देशित करता है। यह परिभाषा दी-
जॉनसन
गुड
बर्नार्ड
उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.3 प्रेरणा का स्त्रोत निम्न में से कौन-सा नहीं है-
चालक
आदत
प्रेरक
उद्दीपन
Q.4 अभिप्रेरणा के संदर्भ में भूख है-
आवश्यकता
अन्तर्नोद
उद्देश्य
प्रेरक
Q.5 प्रेरकों का वर्गीकरण अनेक विद्वानों ने किया मैस्लों द्वारा किया गया वर्गीकरण सही ढंग से निम्न में से किस विकल्प में दिया गया।
जन्मजात एवं स्वाभाविक
जन्मजात एंव अर्जित
जन्मजात एवं अर्जित
जैविक एवं जन्मजात
Q.6 किशोरावस्था में हड्डियों में अधिक वृद्धि होती है-
केवल कुल्हो की
चेहरे की हड्डियाँ
चेहरे, भुजाओं और टाँगो की हड्डियाँ
भुजाओं और टाँगो की
Q.7 निम्न में से कौन-सी जन्मजात या आंतरिक अभिप्रेरणा नहीं है-
भूख
उपलब्धि की आवश्यकता
प्यास
यौन या काम
Q.8 किसी व्यक्ति को सामाजिक दृष्टि से स्वीकृत कार्य करने हेतु कौन-सी प्रेरक प्रेरणा देता है-
उपलब्धि प्रेरक
आक्रोश प्रेरक
स्वीकृति प्रेरक
शक्ति प्रेरक
Q.9 निम्नलिखित में से जन्मजात अभिप्रेरक नहीं है-
प्यास
रूचि
निद्रा
भूख
Q.10 गिलफोर्ड के अनुसार संवेगों का प्रकार नहीं है-
नवीन
प्राथमिक
द्वितीय
कृत्रिम