Q.1 जिस प्रकिया से व्यक्ति मानव के लिए परस्पर निर्भर होकर व्यवहार करना सीखता है, वह प्रक्रिया है-
भाषा विकास
वैयक्तिक मूल्य
सामाजिक परिपक्वता
समाजीकरण
Q.2 विकास व्यक्ति की नवीन विशेषताएँ और योग्यताएँ प्रस्फुटित करता है, यह कथन है-
जेम्स ड्रेवर
हरलॉक
मैकडुगल
मुनरा
Q.3 किशोर अवस्था में मुख्य विशेषता निम्न में से है-
आत्म गौरव
रचनात्मक
सामाजिक प्रवृति
आत्म चेतना
Q.4 किशोर अवस्था में चरित्र निर्माण से जो अवस्था संबंधित है, वह निम्न में से है-
परम्पराओं को धारण करने की अवस्था
आधारयुक्त आत्म चेतना अवस्था
स्वकेन्द्रित अवस्था
आधारयुक्त आत्म चेतना अवस्था
Q.5 किशोरो में संवेग के नियंत्रण का सबसे अच्छा उपाय निम्नलिखित में से कौन-सा है-
युक्तिकरण
शोधन
प्रक्षेपण
दमन
Q.6 किस अवस्था में सामाजिक विकास पर जिसका प्रभाव नहीं पड़ता है, वह निम्न में से कौन-सी है-
रूचियाँ
असुरक्षा
आवश्यकताएँ
अभिवृत्ति
Q.7 किस आयु काल में मानसिक विकास अपनी उच्चतम सीमा पर पहुँच जाता है-
15-20 वर्ष
10 - 15 वर्ष
20 -25 वर्ष
5 - 10 वर्ष
Q.8 निम्नलिखित में से कौन-सी समस्या समाधान की वानिक पद्धति का पहला चरण है-
प्राकल्पना का परीक्षण करना
समस्या के प्रति जागरूकता
प्रासंगिक जानकारी को एकत्र करना
प्राक्कल्पना का निर्माण करना
Q.9 कोह्लबर्ग के अनुसार शिक्षक बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास कर सकता है-
धार्मिक शिक्षा को महत्व देकर
व्यवहार के स्पष्ट नियम बनाकर
नैतिक मुद्दों पर आधारित चर्चाओं में उन्हें शामिल करके
कैसे व्यवहार किया जाना चाहिए इस पर कठोर निर्देश देकर
Q.10 मानव विकास को क्षेत्रों में विभाजित किया जाता है, जो कि है-
संवेगात्क , संज्ञानात्मक, आध्यात्मिक और शारीरिक
मनोवैज्ञानिक , संज्ञानात्मक , संवेगात्क और शारीरिक
शारीरिक , अध्यात्मिक , संज्ञानात्मक और सामाजिक
शारीरिक, संज्ञानात्मक, आध्यात्मिक और सामाजिक