This eduroar website is useful for govt. exam preparation like HPPSC, HPSSC (HPTET COMMISSION : JBT TET COMMISSION, ARTS TET COMMISSION, NON-MEDICAL TET COMMISSION, MEDICAL TET COMMISSION etc.), HPBOSE TET (JBT TET, ARTS TET, NON-MEDICAL TET, MEDICAL TET etc.), HPU University Exam (Clerk, Computer Operator, JOA IT, JOA Accounts etc.), Other University Exam, HP Police, HP Forest Guard, HP Patwari etc.
Child Psychology and Pedagogy MCQs | SET-104
अध्याय-7: सामाजिक प्रभाव एवं समूह प्रक्रम
1. निर्माणाधीन समूह के सदस्यों के बीच अन्त : इंद्र समूह निर्माण का अवस्था है ।
- तृतीय
- द्वितीय
- प्रथम
- इनमें कोई नहीं
2. परिवार , जाति , धर्म है-
- प्राथमिक समूह
- द्वितीयक समूह
- औपचारिक समूह
- बाह्य – समूह
3. व्यक्ति समूह में क्यों सम्मिलित होते हैं ?
- सुरक्षा
- प्रतिष्ठा
- सम्मान
- उपरोक्त सभी
4. ‘ इन द माइंड्स ऑफ मेन ‘ नामक पुस्तक किसने लिखी ?
- विलियम
- गार्डनर मरफी
- कार्ल लेविस
- डिकी आर्थर
5. सड़क के किनारे जमाव होना___ तमाशा दिखाने वाले के चारों ओर लोगों का का उदाहरण हैं ।
- भीड़
- समूह
- उम्र भीड़
- दर्शक
6. समूह निर्माण की प्रथम अवस्था है-
- रूपधारण
- द्वंद्व
- रूपधारण और द्वंद्व
- इनमें कोई नहीं
7. टकमैन के अनुसार समूह निर्माण की विकासात्मक अवस्थाएँ हैं –
- तीन
- चार
- पाँच
- दो
8. टकमैन के अनुसार कार्यनिष्पादन होता है समूह निर्माण की कौन – सी अवस्था है ।
- चतुर्थ
- अंतिम
- चतुर्थ और अंतिम
- इनमें कोई नहीं
9. सामाजिक प्रभाव का सर्वाधिक अप्रत्यक्ष रूप है?
- अनुपालन
- आज्ञापालन
- अनुरूपता
- इनमें कोई नहीं
10.समूह चिन्तन की खोज किसने की ?
- शेरिफ एवं ऐश
- इरविंग जेनिस
- कॅलमैन
- इनमें कोई नहीं
11. सामाजिक प्रभाव का सर्वाधिक प्रत्यक्ष रूप है-
- अनुरूपता
- अनुपालन
- आज्ञापालन
- इनमें कोई नहीं