45, श्रीहरिकोटा कहाँ स्थित है?
(a) महाराष्ट्र
(b) राजस्थान
(c) आंध्र प्रदेश
(d) ओड़िशा
उत्तर: आंध्र प्रदेश
46, श्रीपेरमब्दुर किसका जन्म स्थल है?
(a) श्री माधवाचार्य
(b) श्री बासव
(c) श्री शंकराचार्य
(d) श्री राजनुजाचार्य
उत्तरः श्री राजनुजाचार्य
47, 'साइलेंट वैली' या 'मूक घाटी' किस राज्य में अवस्थित है?
(a) गोवा
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) जम्मु-कश्मीर
उत्तर: केरल
4৪, साँची स्तूप का निर्माण किसने कराया था?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) अशोक
(c) महावीर
(d) गौतम बुद्ध
उत्तर: अशोक
49, महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि कहाँ स्थित है?
(a) मांडला
(b) मांडू
(c) जबलपुर
(d) ग्वालियर
उत्तर: ग्वालियर
50, चंडीगढ़ का प्रसिद्ध 'रॉक गार्डन' का सर्जक कौन था?
(a) नेकचंद
(b) एडवर्ड बेकर
(c) खुशवंत सिंह
(d) चार्ल्स कर्बुजियर
उत्तर: नेकचंद
51, भारत में सबसे योजनाबद्ध बसा शहर कौन - सा है?
(a) कोयंबटूर
(b) नई दिल्ली
(c) चंडीगढ़
(d) सलेम
उत्तर: चंडीगढ़
52, किस पर्वतीय स्थल के नाम का अर्थ 'व्रज़पात स्थल' है?
(a) दार्जिलिंग
(b) गंगटोक
(c) उटकमंड
(d) शिलांग
उत्तर: दार्जिलिंग
53, महाबल्लीपुरम के रथ मंदिरों का निर्माण कराया गया था -
(a) चेदी
(b) चालुक्य
(c) चोल
(d) पल्लव
उत्तर: पल्लव
54, 'सालारजंग संग्रहालय' कहाँ स्थित है?
(a) पटना
(b) लखनऊ
(c) हैदराबाद
(d) नई दिल्ली
उत्तर: हैदराबाद
55, 'जलियांवाला बाग' कहाँ स्थित है?
(a) चंडीगढ़
(c) जालन्धर
(b) अमृतसर
(d) अम्बाला
उत्तर: अमृतसर
56, 'गेटवे ऑफ इंडिया' कहाँ अवस्थित है?
(a) बंगलौर
(b) कोलकाता
(c) मुंबई
(d) नई दिल्ली
उत्तर: मुंबई
57, विश्वविख्यात 'रॉक गार्डन' कहाँ स्थित है?
(a) कोलकाता
(b) जयपुर
(c) चंडीगढ़
(d) बंगलुरु
उत्तर: चंडीगढ़
58, 'शेरशाह का मकबरा' कहाँ स्थित है?
(a) दिल्ली
(c) लाहौर
(b) सासाराम
(d) अजमेर
उत्तर सासाराम
59, 'श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र' कहाँ स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) बंगलुरु
(d) पटना
उत्तर: पटना
60, 'खुदाबख्श ओरिएण्टल पब्लिक लाइब्रेरी' स्थित है?
(a) कोलकाता में
(b) दिल्ली में
(c) लखनऊ में
(d) पटना में
उत्तर; पटना में
61, विनोबा भावे द्वारा स्थापित 'पवनार आश्रम' स्थित है -
(a) महाराष्ट्र में
(b) गुजरात में
(c) मध्य प्रदेश में
(d) राजस्थान में
उत्तर: महाराष्ट्र में
62, प्रख्यात सांस्कृतिक केंद्र 'भारत भवन' स्थित है-
(a) दिल्ली में
(b) लखनऊ में
(c) भोपाल में
(d) पटना में
उत्तर: भोपाल में
63, पर्वतीय नगर 'मसूरी' स्थित है-
(a) उत्तर प्रदेश में
(b) उत्तराखंड में
(c) हिमाचल प्रदेश में
(d) मध्य प्रदेश में
उत्तर; उत्तराखंड में
64, डलहौजी पर्वतीय सैरगाह अवस्थित है -
(a) उत्तर प्रदेश में
(b) उत्तराखंड में
(c) हिमाचल प्रदेश में
(d) जम्मू -कश्मीर में
उत्तर: हिमाचल प्रदेश में
65, 'लेसडाउन' पर्वतीय नगर स्थित है -
(a) उत्तर प्रदेश में
(b) उत्तराखंड में
(c) हिमाचल प्रदेश में
(d) जम्मू -कश्मीर में
उत्तर: उत्तराखंड में
66, 'आनंद भवन' स्थित है?
(a) इलाहाबाद में
(b) दिल्ली
(c) लखनऊ
(d) आगरा में
उत्तर: इलाहाबाद में
67. 'शालीमार बाग' और 'निशात बाग' स्थित है-
(a) जम्मू में
(b) श्रीनगर में
(c) गुलमर्ग में
(d) लद्दाख में
उत्तर: श्रीनगर में
68, 'विवेकानंद रॉक मेमोरियल' स्थित है-
(a) कोलकाता में
(b) रामेश्वरम में
(c) चेन्नई में
(d) कोच्चि में
उत्तर: रामेश्वरम में