1.) लॉर्ड कैनिंग पर बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) दिए गए हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हो सकते हैं:
* लॉर्ड कैनिंग का कार्यकाल भारत में किस अवधि के दौरान रहा?
* (a) 1848-1856
* (b) 1856-1862
* (c) 1862-1869
* (d) 1869-1872
* उत्तर: (b) 1856-1862
* 1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर-जनरल कौन था?
* (a) लॉर्ड डलहौजी
* (b) लॉर्ड कैनिंग
* (c) लॉर्ड रिपन
* (d) लॉर्ड कर्जन
* उत्तर: (b) लॉर्ड कैनिंग
* भारत के पहले वायसराय कौन थे?
* (a) लॉर्ड डलहौजी
* (b) लॉर्ड कैनिंग
* (c) लॉर्ड रिपन
* (d) लॉर्ड कर्जन
* उत्तर: (b) लॉर्ड कैनिंग
* किस अधिनियम के तहत गवर्नर-जनरल का पद वायसराय में परिवर्तित हो गया?
* (a) पिट्स इंडिया एक्ट 1784
* (b) चार्टर एक्ट 1833
* (c) भारत सरकार अधिनियम 1858
* (d) भारतीय परिषद अधिनियम 1861
* उत्तर: (c) भारत सरकार अधिनियम 1858
* निम्नलिखित में से कौन सा सुधार लॉर्ड कैनिंग द्वारा किया गया था?
* (a) सती प्रथा का उन्मूलन
* (b) विधवा पुनर्विवाह अधिनियम
* (c) बंगाल का विभाजन
* (d) सहायक संधि प्रणाली
* उत्तर: (b) विधवा पुनर्विवाह अधिनियम
* लॉर्ड कैनिंग ने किस वर्ष में कलकत्ता, मद्रास और बॉम्बे में विश्वविद्यालयों की स्थापना की?
* (a) 1856
* (b) 1857
* (c) 1858
* (d) 1859
* उत्तर: (b) 1857
* लॉर्ड कैनिंग के कार्यकाल के दौरान निम्नलिखित में से कौन सी घटना घटी?
* (a) प्लासी का युद्ध
* (b) बक्सर का युद्ध
* (c) 1857 का विद्रोह
* (d) जलियांवाला बाग हत्याकांड
* उत्तर: (c) 1857 का विद्रोह
* भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) किस वायसराय के कार्यकाल के दौरान लागू की गई थी?
* (a) लॉर्ड डलहौजी
* (b) लॉर्ड कैनिंग
* (c) लॉर्ड रिपन
* (d) लॉर्ड कर्जन
* उत्तर: (b) लॉर्ड कैनिंग
* किस वायसराय ने 'क्षमादान' की नीति अपनाई, जिसके तहत 1857 के विद्रोह में शामिल कई विद्रोहियों को माफ कर दिया गया?
* (a) लॉर्ड डलहौजी
* (b) लॉर्ड कैनिंग
* (c) लॉर्ड रिपन
* (d) लॉर्ड कर्जन
* उत्तर: (b) लॉर्ड कैनिंग
* लॉर्ड कैनिंग ने किस शहर में 1 नवंबर, 1858 को महारानी विक्टोरिया की घोषणा को पढ़ा?
* (a) दिल्ली
* (b) कलकत्ता
* (c) इलाहाबाद
* (d) बॉम्बे
* उत्तर: (c) इलाहाबाद
2.) भारत में संविधान विकास पर आधारित कुछ बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs):
प्रश्न 1:
1773 के रेगुलेटिंग एक्ट के तहत स्थापित सर्वोच्च न्यायालय का पहला मुख्य न्यायाधीश कौन था?
(a) सर एलिजा इम्पे
(b) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(c) वॉरेन हेस्टिंग्स
(d) सर जॉन शोर
उत्तर: (a) सर एलिजा इम्पे
प्रश्न 2:
किस अधिनियम ने भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी के व्यापार एकाधिकार को समाप्त कर दिया?
(a) 1773 का रेगुलेटिंग एक्ट
(b) 1813 का चार्टर एक्ट
(c) 1833 का चार्टर एक्ट
(d) 1853 का चार्टर एक्ट
उत्तर: (b) 1813 का चार्टर एक्ट
प्रश्न 3:
भारत सरकार अधिनियम 1858 के तहत भारत के पहले वायसराय कौन बने?
(a) लॉर्ड कैनिंग
(b) लॉर्ड डलहौजी
(c) लॉर्ड रिपन
(d) लॉर्ड कर्जन
उत्तर: (a) लॉर्ड कैनिंग
प्रश्न 4:
मार्ले-मिंटो सुधार किस वर्ष पारित किए गए?
(a) 1905
(b) 1909
(c) 1919
(d) 1935
उत्तर: (b) 1909
प्रश्न 5:
भारत सरकार अधिनियम 1935 के तहत स्थापित संघीय न्यायालय के पहले मुख्य न्यायाधीश कौन थे?
(a) सर मौरिस ग्वेयर
(b) सर पैट्रिक स्पेंस
(c) सर विलियम मॉरिस
(d) सर जॉन स्टोन
उत्तर: (a) सर मौरिस ग्वेयर
प्रश्न 6:
भारतीय संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई?
(a) 9 दिसंबर 1946
(b) 26 जनवरी 1947
(c) 15 अगस्त 1947
(d) 26 नवंबर 1949
उत्तर: (a) 9 दिसंबर 1946
प्रश्न 7:
भारतीय संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष कौन थे?
(a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(b) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(c) सच्चिदानंद सिन्हा
(d) जवाहरलाल नेहरू
उत्तर: (c) सच्चिदानंद सिन्हा
प्रश्न 8:
भारतीय संविधान को कब अपनाया गया?
(a) 26 जनवरी 1950
(b) 26 नवंबर 1949
(c) 15 अगस्त 1947
(d) 9 दिसंबर 1946
उत्तर: (b) 26 नवंबर 1949
प्रश्न 9:
भारतीय संविधान कब लागू हुआ?
(a) 26 जनवरी 1950
(b) 26 नवंबर 1949
(c) 15 अगस्त 1947
(d) 9 दिसंबर 1946
उत्तर: (a) 26 जनवरी 1950
प्रश्न 10:
भारतीय संविधान के जनक के रूप में किसे जाना जाता है?
(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(d) सरदार वल्लभभाई पटेल
उत्तर: (c) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
प्रश्न 11:
किस अधिनियम ने भारत में द्वैध शासन प्रणाली की शुरुआत की?
(a) 1909 का मार्ले-मिंटो सुधार
(b) 1919 का भारत सरकार अधिनियम
(c) 1935 का भारत सरकार अधिनियम
(d) 1892 का भारतीय परिषद अधिनियम
उत्तर: (b) 1919 का भारत सरकार अधिनियम
प्रश्न 12:
'अगस्त प्रस्ताव' किस वर्ष प्रस्तुत किया गया था?
(a) 1940
(b) 1942
(c) 1946
(d) 1947
उत्तर: (a) 1940
प्रश्न 13:
क्रिप्स मिशन भारत कब आया?
(a) 1940
(b) 1942
(c) 1946
(d) 1947
उत्तर: (b) 1942
प्रश्न 14:
कैबिनेट मिशन योजना के अनुसार, संविधान सभा में कुल कितने सदस्य होने थे?
(a) 296
(b) 389
(c) 400
(d) 500
उत्तर: (b) 389
प्रश्न 15:
संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(d) सरदार वल्लभभाई पटेल
उत्तर: (c) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
प्रश्न 16:
भारतीय संविधान की प्रस्तावना में 'समाजवादी' और 'धर्मनिरपेक्ष' शब्द किस संशोधन द्वारा जोड़े गए?
(a) 42वां संशोधन
(b) 44वां संशोधन
(c) 73वां संशोधन
(d) 74वां संशोधन
उत्तर: (a) 42वां संशोधन
प्रश्न 17:
भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों को किस देश के संविधान से लिया गया है?
(a) ब्रिटेन
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) रूस
(d) फ्रांस
उत्तर: (b) संयुक्त राज्य अमेरिका
प्रश्न 18:
भारतीय संविधान में राज्य के नीति निर्देशक तत्वों को किस देश के संविधान से लिया गया है?
(a) आयरलैंड
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) कनाडा
(d) जर्मनी
उत्तर: (a) आयरलैंड
प्रश्न 19:
भारतीय संविधान में आपातकालीन प्रावधान किस देश के संविधान से लिए गए हैं?
(a) ब्रिटेन
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) जर्मनी
(d) कनाडा
उत्तर: (c) जर्मनी
प्रश्न 20:
भारतीय संविधान में संशोधन की प्रक्रिया किस देश के संविधान से ली गई है?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) कनाडा
(d) रूस
उत्तर: (a) दक्षिण अफ्रीका