Q.1 "किशोरावस्था आदर्शों की अवस्था है, सिद्धान्तों के निर्माण की अवस्था है, साथ ही जीवन का सामान्य समायोजन है", यह परिभाषा देने वाले है-
हैडो रिपोर्ट
फ्रेडरिक ट्रेसी
जीन पियाजे
ई.ए. पील
Q.2 किशोरों की जटिल अवस्था के कारण किशोरों के अध्ययन का विषय होना चाहिए।
शरीर तथा मन संबंधी
शारीरिक
मानसिक
बौद्धिक
Q.3 किशोरावस्था एक नया जन्म है, इसमें उच्चतर और श्रेष्ठतर मानव विशेषताओं का जन्म होता है, यह कथन देने वाले है-
जॉन एण्ड सिम्पसन
स्टेनली हॉल
गैसल
गोडफ्रे
Q.4 जिस प्रक्रिया से व्यक्ति मानव के लिए परस्पर निर्भर होकर व्यवहार करना सीखता है, वह प्रक्रिया है-
भाषा विकास
वैयक्तिक मूल्य
सामाजिक परिपक्वता
समाजीकरण
Q.5 विकास व्यक्ति में नवीन विशेषताएँ और योग्यताएँ प्रस्फुटित करता है, यह कथन है-
जेम्स ड्रेवर
मैकडुगल
हरलॉक
मुनरा
Q.6 किशोर अवस्था की मुख्य विशेषता निम्न में से है-
रचनात्मक
सामाजिक प्रवृति
आत्मचेतना
आत्मगौरव
Q.7 किशोरों में संवेग के नियंत्रण का सबसे अच्छा उपाय निम्नलिखित में से कौन-सा है-
युक्तिकरण
प्रक्षेपण
शोधन
दमन
Q.8 किस आयु काल में मानसिक विकास अपना उच्चतम सीमा पर पहुँच जाता है-
10 से 15 वर्ष
15-20 वर्ष
20 से 25 वर्ष
5 से 10 वर्ष
Q.9 किशोरावस्था की अवधि है-
12 से 19 वर्ष
10 से 14 वर्ष
15 से 20 वर्ष
20 से 25 वर्ष
Q.10 सूर्य बच्चे के साथ-साथ चलता है, उसके मुड़ने का अनुकरण करता है और बच्चे की बात सुनता है। यह कथन बालक की किस लक्षण की ओर इंगित करता है-
पराहम् केन्द्रियता
सजीव चितंन
केन्द्रियता
वस्तु स्थैतर्य