Q.1 विकास की दिशा होती है-
निश्चित
अनिश्चित
निश्चित व अनिश्चित दोनों प्रकार की
उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.2 निम्न में से किसने "नैतिक विकास की अवस्था" के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया-
जीन पियाजे
फ्रायड
सीयर्स
लोरेंस कोहलबर्ग
Q.3 डोलार्ड और मिलर के अनुसार अधिगम को कितने प्रमुख अवयवों में बाटा जा सकता है-
दो
तीन
चार
पाँच
Q.4 व्याख्यान विधि हेतु सर्वश्रेष्ठ परिस्थिति है-
जब शिक्षक किसी सैद्धान्तिक पक्ष की व्याख्या करना चाहते हो
जब शिक्षक किसी नवीन एवं जटिल पाठ को प्रारम्भ करने जा रहे हो
जब शिक्षक की प्रदर्शन की व्याख्या करने में रूचि रखते हो
ये सभी
Q.5 निम्न में से क्या बच्चों के सामाजीकरण में सबसे प्रमुख स्थान रखता है-
अच्छे कपड़े
खेल
बच्चों की अच्छी पाठ्य पुस्तक
इनमें से कोई नहीं
Q.6 मानव का विकास निम्न में से किस पर निर्भर होता है-
उसकी वृद्धि पर
उसके वातावरण पर
उसकी वृद्धि तथा वातावरण से मिलने वाली परिपक्वता पर
उसकी बुद्धि पर
Q.7 अधिगम हेतु उपयुक्त परिस्थितियाँ है-
सीखने के उचित ढंग
प्रेरणा का योगदान
सीखने की इच्छा
ये सभी
Q.8 निम्न में से किसने "नैतिक वृद्धि की अवस्थाओं" की अवधारणा प्रस्तुत की है-
पियाजे ने
कोहलबर्ग ने
एरिक्सन ने
स्किनर ने
Q.9 आप अपनी कक्षा में बालकों की मौखिक अभिव्यक्ति का विकास कैसे करेंगे-
चर्चा-परिचर्चा कराकर
वाद-विवाद द्वारा
प्रश्न पूछकर
नाटक आयोजित कराकर
Q.10 जब कोई बालक अपने पुराने अनुभवों के द्वारा सीखता है, तो उसे क्या कहते हैं-
गामक अधिगम
अधिगम स्थान्तरण
साहचार्यात्मक अधिगम
इनमें से कोई नहीं