Q.1 कम गति से सीखने वाले बच्चों के लिए अध्यापक को क्या करना चाहिए-
टोली शिक्षण
अतिरिक्त ध्यान व शिक्षण
प्रोत्साहन
इनमें से सभी
Q.2 वैचारिक क्रिया अवस्था होती है-
जन्म से 2 वर्ष
2 से 7 वर्ष
7 से 12 वर्ष तक
12 से 15 वर्ष
Q.3 शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को प्रारम्भ करने से पहले एक कुशल अध्यापक को क्या करना चाहिए-
अधिगम परिस्थितियाँ उत्पन्न करनी चाहिए
छात्रों को दंडित करना चाहिए
चुटकूले सुनाने चाहिए
इनमें से कोई नहीं
Q.4 गेस्टाल्टवाद के प्रतिपादक है-
स्किनर
पॉवलॉव
वर्दीमर
फ्रॉयड
Q.5 सीखने की अन्तर्दृष्टि सिद्धान्त किसकी देन है-
संरचनावादियों
गेस्टाल्टवादियों
मनोविश्लेषणवादियों
व्यवहारवादी
Q.6 गेस्टाल्ट का अर्थ है-
संज्ञान
अन्त: दृष्टि
पूर्णाकार
अनुबंधन
Q.7 कोहलर ने अधिगम संबंधी प्रयोग किए-
कुत्ते पर
बिल्ली पर
कबूतर पर
चिंपाजी पर
Q.8 हल सिद्धान्त किस प्रक्रिया से सम्बन्धित है-
सीखने की व्याख्या से
ध्येय क्रमारोह से
सीखने की व्याख्या के सबलीकरण से
सीखने की पुन: व्याख्या से
Q.9 साइकिल चलाने वाला स्कूटर चलाना शीघ्र ही सीख लेता है। यह है-
शून्य स्थानान्तरण
धनात्मक स्थानान्तरण
ऋणात्मक स्थानान्तरण
लंबवत स्थानान्तरण
Q.10 निम्न में से कौन कथन अधिगम की प्रक्रिया की उचित ढंग से प्रस्तुत करता है-
व्यवहार में परिवर्तन
सामाजिक व्यवहार में परिवर्तन
कक्षा कक्ष में अधिगम
संवेदनाओं में परिवर्तन