Q.1 अधिगम को प्रभावित करने वाला व्यक्तिगत कारक है-
संचार के साधन
परिपक्वता एवं आयु
अध्यापक
परिपक्वता एवं आयु
Q.2 कक्षा प्रथम का विद्यार्थी एक शिक्षक से मार खाने के उपरान्त सभी शिक्षकों से डरने लगता है, यह उदाहरण है-
सामाजिक अधिगम सिद्धान्त
गेस्टाल्ट सिद्धान्त
अनुबंधित सिद्धांत का
संज्ञानात्मक विकास का
Q.3 संकेत अधिगम के अन्तर्गत निम्नलिखित सीखा जाता है-
पारम्परिक अनुकूलन
वातावरण
मनोविज्ञान
मनोदैहिक
Q.4 कौन-सा सीखना स्थायी होता है-
रटकर
समझकर
सुनकर
देखकर
Q.5 जिस प्रक्रिया में व्यक्ति दूसरों के व्यवहार को देखकर सीखता है, न कि प्रत्यक्ष अनुभव को, को कहा जाता है-
अनुबंधन
प्रायोगिक अधिगम
आकस्मिक अधिगम
सामाजिक अधिगम
Q.6 अनुबंधन के गोचर की शुरूआत .............. द्वारा की गई थी।
कोहलर
लेविन
पॉवलॉव
थार्नडाइक
Q.7 अधिगम में वृद्धि की जा सकती है-
दण्ड देकर
विदेशों में भेजकर
विटामिन देकर
प्रोत्साहन देकर
Q.8 एक क्रिकेट खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी के कौशल को विकसित कर लेता है पर यह उसका बल्लेबाजी के कौशल को प्रभावित नहीं करता इसे कहते है-
विधेयात्मक प्रशिक्षण अन्तरण
शून्य प्रशिक्षण अन्तरण
निषेधात्मक प्रशिक्षण अंतरण
इनमें से कोई नहीं
Q.9 अधिगम निर्योग्यता का लक्षण है-
भागने की प्रवृति होना
अवधान संबंधी बाधा / विकार
अशांत, ऊर्जावान एवं विध्वंसक होना
अभिप्रेरणा का अभाव
Q.10 एक शिक्षक होने के नाते आप सीखने के किस नियम को नहीं अपनायेंगे-
प्रलोभन का नियम
आंशिक क्रिया का नियम
तत्परता का नियम
अभ्यास का नियम