Q.1 मानव विकास की वह अवस्था जिसे 'सुनहरी अवस्था' कहा जाता है। वह है-
शैशवावस्था
किशोरावस्था
प्रौढ़ावस्था
बाल्यावस्था
Q.2 बाल अपराध का कारण है-
परिवार के सदस्यों का सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार
परिवार में आपस की सहमति से कार्य होना
माता पिता से अनबन
समृद्ध परिवार
Q.3 सृजनात्मक उत्तरों के लिए आवश्यक है-
मुक्त उत्तर वाले प्रश्न
विषय वस्तु आधारित प्रश्न
एक अत्यंत अनुशासित कक्षा
प्रत्यक्ष शिक्षण एवं प्रत्यक्ष प्रश्न
Q.4 मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान का प्रमुख उद्देश्य है-
बालक के मानसिक स्वास्थ्य की रक्षा करना
कुसमायोजन का निराकरण करना
बालक के मानसिक स्वास्थ्य की रक्षा और कुसमायोजन का निराकरण करना दोनों
उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.5 पद 'संवेगात्मक क्रांति' किस अवस्था से अधिक जुड़ा हुआ है-
शैशवावस्था से
किशोरावस्था से
बाल्यावस्था से
प्रौढ़ावस्था से
Q.6 मनोविज्ञान का क्षेत्रवादी सिद्धान्त दिया-
सी टी मॉर्गन ने
लियोन फेस्टिंगर ने
कर्ट लेविन ने
हेनरी गोडाई ने
Q.7 संवेग की उत्पत्ति ........... से होती है।
आदतों
शारीरिक विकास
संप्रत्ययों के निर्माण
मूल प्रवर्तियों
Q.8 निम्न में से कौन रचनात्मक आकलन का एक उपयुक्त उपकरण नहीं है-
मौखिक प्रश्न
अवधि परीक्षा
दत्तकार्य
प्रश्न व खेल
Q.9 सीखे हुए ज्ञान, कौशल या विषय का अन्य परिस्थितियों में उपयोग करने को कहते हैं-
प्रेरणा
सीखने का स्थानांतरण
भग्नाशा
चिन्ता
Q.10 बुद्धि समावेश करती है।
अभिसारी चिन्तन का
अपसारी चिन्तन का
समालोचित चिन्तन का
विचारशील चिन्तन का