Q.1 अधिगम तक पहुँचाने के राजमार्ग को कहते हैं-
अभिप्रेरणा
उद्दीपन
संवेदना
प्रवाहिता
Q.2 कौन-सी जैविक आवश्यकता कम जरूरी है-
भूख
यौन
प्यास
उपरोक्त सभी
Q.3 सशक्त अभिप्रेरणा सीखने का प्रभावशाली घटक है-
इससे बालक स्वस्थ रहता है
ध्यान करता है
प्रसन्न रहता है
शीघ्र सीखता है
Q.4 कौन-सा अभिप्रेरणा का घटक नहीं है-
अन्तर्नोद
आवश्यकताएँ
रटन्तस्मृति
प्रोत्साहन
Q.5 कौन-सा अभिप्रेरणा का प्रभाव अधिगम को प्रभावी बनाता है-
अभिप्रेरक हमारे व्यवहार को निर्देशित करते है।
विद्यार्थीयों के सीखने में गुणात्मकता बढ़ाती है।
छात्रों के सीखने की गति तीव्र होती है।
सभी
Q.6 प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों को अभिप्रेरणा प्रदान करने हेतु उत्तम उपाय है-
निन्दा
पुरस्कार
डाँटना
नवाचारों का प्रयोग
Q.7 किस अभिप्रेरणा को बाह्य प्रेरणा भी कहते हैं-
सकारात्मक प्रेरणा
नकारात्मक प्रेरणा
जन्मजात प्रेरणा
कोई नहीं
Q.8 दशाएँ जो कार्य करने को प्रेरित करती है। उसे कहते है-
अभिप्रेरणा
अभिवृत्ति
अभिरूचि
अभिवृद्धि
Q.9 निम्न में से अभिप्रेरणा का कौन-सा स्त्रोत है-
आवश्यकता
चालक
उद्दीपन
सभी
Q.10 प्रेरक व्यवहार को-
पूर्ण करते है
सक्रिय बनाते है
दिशा प्रदान करते है
भावहीन बनाते है।