Q.1 शैक्षिक विकास में मूल्यांकन का अर्थ है-
ज्ञान क्षमता का मूल्यांकन
छात्रों की प्रगति का आकलन
कक्षा अभिलेखों का मूल्यांकन
कार्य निष्पादन का मूल्यांकन
Q.2 'संवेग व्यक्ति की उत्तेजित दशा है' यह कथन निम्नांकित में से किसका है-
पियाजे
वैलेन्टाइन
रॉस
वुडवर्थ
Q.3 वह मापनी, जिसमें अन्तराल मापनी के समस्त गुण के साथ परम शन्य भी हो, कहलाती है-
नामित मापनी
क्रमसूचक मापनी
अनुपात मापनी
अन्तराल मापनी
Q.4 एस ओ आर किसके द्वारा प्रस्तावित किया गया है-
वाटसन
गेस्टाल्टवादी मनोवैज्ञानिकों
कोफ्का
कोहलर
Q.5 .............. छात्र में रूचि उत्पन्न करने की कला है।
शिक्षण
सहानुभूति
प्रेरणा
समदृष्टि
Q.6 ध्यान आकर्षित होने में ............... की प्रमुख भूमिका होती है।
उद्दीपन की उपादेयता
उद्दीपन की विश्वसनीयता
उद्दीपन की सक्रियता
उद्दीपन की तीव्रता
Q.7 व्यवहारवादी ............... ने कहा है, "मुझे नवजात शिशु दे दो। मैं उसे डॉक्टर, वकील, चोर या जो चाहूँ बना सकता हूँ।"
फ्रीमैन
न्यूमैन
वाटसन
होलजिंगर
Q.8 फ्रायड के अनुसार हमारे मूल्यों का आन्तरिकीकरण ............ में होता है।
इदम्
पराहम्
अहम्
परिस्थितियों
Q.9 उदाहरण, निरीक्षण, विश्लेषण, वर्गीकरण, नियमीकरण निम्नलिखित में से किस विधि के सोपान है-
आगमन विधि
निगमन विधि
अन्तर्दर्शन विधि
बहिर्दर्शन विधि
Q.10 अन्तर्मुखी, बहिर्मुखी तथा उभयमुखी व्यक्तित्व का वर्गीकरण .............. द्वारा किया गया है।
क्रेचनर
युंग
शैल्डन
स्प्रेजर