Q.1 किसी शिक्षक को यदि यह लगता है कि उसका एक विद्यार्थी जो पहले विषय वस्तु को भली प्रकार सीख रहा था उसमें स्थिरता आ गई है। शिक्षक को इसे-
विषय को स्पष्टता से पढ़ाना चाहिए।
सीखने की प्रक्रिया की स्वाभाविक स्थिति मानना चाहिए।
विद्यार्थी को प्रेरित करना चाहिए।
उपचारात्मक शिक्षण करना चाहिए।
Q.2 निम्नलिखित में से किस समूह के बच्चों को समायोजन की समस्या होती है-
कुशाग्र बुद्धि वाले बच्चे
औसत बुद्धि वाले बच्चे
ग्रामीण बच्चे
अध्ययनशील बच्चे
Q.3 जिन विद्यालयों में समेकित शिक्षा दी जाती है उसके शिक्षकों को किस क्षेत्र विशेष में प्रशिक्षित करना चाहिए-
व्याख्यान विधि द्वारा शिक्षण
विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की पहचान और शिक्षण
क्रियात्मकता के साथ शिक्षण
इनमें से कोई नही
Q.4 शैशवावस्था में बच्चों के क्रियाकलाप ............... होते हैं।
संरक्षित
संज्ञानात्मक
मूलप्रवृत्यात्मक
संवेगात्मक
Q.5 कक्षा में अनुशासन बनाए रखने के लिए सर्वाधिक प्रभावशाली उपाय क्या है-
शिक्षण को रोचक एवं व्यावहारिक बनाना
अनुशासनहीन छात्रों को कक्षा से बाहर निकाल देना
छात्रों के अभिभावकों को सूचित करना
अनुशासनहीन छात्रों को विशिष्ट सुविधाएँ प्रदान करना
Q.6 बुद्धि एवं सृजनात्मकता में किस प्रकार का सहसंबंध पाया जाता है-
ऋणात्मक
धनात्मक
शून्य
ये सभी
Q.7 बालकों के सीखने में प्रेरणा को किस रूप में उपयोगी माना जाता है-
बालक की वैयक्तिकता का आदर
पुरस्कार एंव दण्ड
प्रशंसा एवं भर्त्सना
उपरोक्त सभी
Q.8 कक्षा में विद्यार्थियों को अधिगम के लिए प्रेरित करने हेतु किस युक्ति का अनुप्रयोग आप नहीं करते है-
छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा स्थापित करना
उन्हे आत्म गौरव की अनुभूति कराना
उनकी अत्यधिक प्रशंसा करना
गतिविधि आधरित शिक्षण अधिगम विधियों का अनुप्रयोग करना
Q.9 सीखने की प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले कारक है-
अनुकरण
प्रशंसा एवं निंदा
प्रतियोगिता
ये सभी
Q.10 संघ लोक सेवा आयोग का प्रमुख कार्य है-
प्रशिक्षण
भर्ती
निर्वाचन
प्रशासन का संचालन