Q.1 आप के अनुसार कक्षा में सभी बालकों को एक जैसा ही गृह कार्य देना ही ठीक है-
जी हाँ, इससे मूल्यांकन सही होता है
जी नहीं, क्योंकि बालकों की अभिरूचि अलग-अलग हो सकती है
जी नहीं, क्योंकि सब बालकों का योग्यता स्तर समान नहीं होता
जी हाँ, क्योंकि शिक्षक का काम आसान हो जाता है।
Q.2 प्राथमिक स्तर पर एक अच्छे शिक्षक में सबसे महत्वपूर्ण विशेषता है-
धैर्य और दृढ़ता
पढ़ाने की उत्सुकता
विषयों के ज्ञान में दक्षता
शिक्षण पद्धतियों के ज्ञान की दक्षता
Q.3 आप एक अतिसक्रिय बालक को कैसे सही दिशा में लाएंगे-
उसे पहली पंक्ति में बिठाएंगे तथा उस पर कड़ी नजर रखेंगे
उसे कक्षा में कोने में बैठने की जगह निधार्रित करेंगे।
उसकी तरफ ध्यान नहीं देना
उसे श्यामपट्ट आदि साफ करने का काम देंगे
Q.4 एक शिक्षक के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्या है-
कक्षा में अनुशासन बनाए रखना
कक्षा में समयानुवर्ती होना
विद्यार्थियों की कठिनाइयों को दूर करना
एक सुवक्ता होना
Q.5 एक शिक्षक विद्यार्थियों में सामाजिक मूल्यों को विकसित कर सकता है-
आदर्श रूप से बर्ताव कर
महान व्यक्तियों के बारे में बोलकर
अनुशासन की अनुभूति को विकसित कर
उन्हें अच्छी कहानियाँ सुनाकर
Q.6 परिवार एक साधन है-
औपचारिक शिक्षा का
गैर औपचारिक शिक्षा का
दूरस्थ शिक्षा का
अनौपचारिक शिक्षा का
Q.7 कक्षा में विद्यार्थियों की रूचि बनाए रखने के लिए एक शिक्षक को उचित है-
श्यामपट्ट का प्रयोग करना
प्रश्न पूछना
चर्चा करना
कहानी कहना
Q.8 बच्चों के संज्ञानात्मक विकास को सबसे अच्छे तरीके से कहाँ परिभाषित किया जा सकता है-
विद्यालय एवं कक्षा में
खेल के मैदान में
ऑडिटोरियम में
गृह में
Q.9 अल्प वयस्क बच्चों के अधिगम में अभिभावकों की भूमिका होनी चाहिए-
निषेधात्मक
संवेदनात्मक
उदासीन
अग्र सक्रिय
Q.10 विकास का वही संबंध परिपक्वता से है जो उद्दीपन का से-
परिवर्तन
प्रयास
प्रतिक्रिया
परिणाम