Q.1 किसी बच्चे के समाजीकरण का प्रथम स्त्रोत क्या है-
स्कूल
मंदिर
परिवार
इनमें से कोई नहीं
Q.2 विकास प्राणी में प्रगतिशील परिवर्तन है, जो निश्चित लक्ष्यों की और निरंतर निर्देशित होता रहता है-
हरलॉक
डेवर
जीन पियाजे
फ्रायड
Q.3 निम्नलिखित अवस्थाओं में से डेटिंग किस अवस्था की एक प्रमुख विशेषता है-
शैशावस्था
बाल्यावस्था
प्रौढ़ावस्था
किशोरावस्था
Q.4 प्रभावी शिक्षण हेतु आवश्यक तत्व है-
शिक्षण-सामग्री की विविधता
सम्प्रेषित विषय-सामग्री
प्रयुक्त शिक्षण तकनीक
बालक शिक्षक के मध्य अन्तरसम्बन्ध
Q.5 माता पिता से संतानों को प्राप्त होने वाले गुणों को कहते है-
वंशानुक्रम
वंश
वातावरण
इनमें से कोई नहीं
Q.6 वंशानुक्रम तथा वातावरण परस्पर है-
निर्भर
पूरक
सहयोगी
ये सभी
Q.7 पियाजे ने किसी बच्चे के विकारों में नए विचारों के समावेश हो जाने को क्या कहा है-
व्यवस्थापन
सात्मिकरण
खोज
निर्माण
Q.8 बालकों को श्रेष्ठ रूप से सिखने के लिए आवश्यक है-
शिक्षक कक्षा में बालको को क्रियाशील बनाते हुए शिक्षण कार्य करते हो
विद्यालय में अच्छा पुस्तकालय हो
शिक्षक बालकों को अधिकाधिक गृह कार्य देता हो
बालक के माता पिता अथवा संरक्षक भी शिक्षा में रूचि रखते हो
Q.9 निम्न में से किसने सामाजिक अधिगम का प्रतिपादन किया था-
डोलार्ड
मिलर
पियाजे
बंदूरा और बाल्टर्स
Q.10 फ्रायड के अनुसार किसी बच्चे में समाजीकरण की प्रक्रिया हेतु सर्वोत्तम आयु होती है-
तीन वर्ष
आठ वर्ष
पाँच वर्ष
बारह वर्ष