Q.1 आपके अनुसार शिक्षण का स्वरूप है-
एक अन्त: प्रक्रिया मात्र
सीखने में सहायक प्रक्रिया
एक परिपक्व एवं दूसरे अपरिपक्व व्यक्ति के मध्य सम्बन्ध
ये सभी
Q.2 सामाजीकरण की प्रक्रिया में किसी बच्चे के सामाजिक मूल्यों और सामाजिक प्रतिमानों को सीखने की संभावना निर्भर करती है-
बच्चे की शारीरिक वृद्धि पर
बच्चे के घर के पास स्थित मंदिर पर
बच्चे के सभी समूह पर
उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.3 निम्नलिखित में से किसने बच्चों की अंत:क्रियाओं को उनके विकास का मूल आधार माना है-
लेव व्यगोटसकी
लॉरेंस कोहलबर्ग
जीन पियाजे
स्किनर
Q.4 पूर्व प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करने के लिए उपयुक्त आयु है-
6-12 वर्ष
12-18 वर्ष
2-6 वर्ष
18-24 वर्ष
Q.5 निम्न में से क्या आजकल दी जा रही शिक्षा की प्रमुख विशेषता है-
बालको के भविष्य को सुधरती है।
इसमें ज्ञान का स्वरूप एक दम सैधान्तिक है।
इसमें ज्ञान उच्च श्रेणी का है
इसमें ज्ञान का स्वरूप नीरस है।
Q.6 आनुवंशिकता के मूल संवाहक माने जाते है-
प्रोटीन
विटामिन
जीन्स
कार्बोहाइड्रेट
Q.7 किसी बालक में समाज द्वारा होने वाला समाजीकरण है-
धार्मिक कट्टरता
जातीय प्रथाएँ
राजनैतिक विचारधाराएँ
उपरोक्त सभी
Q.8 शिक्षा के उद्देश्य का मूलभूत स्त्रोत क्या है-
शिक्षा प्रदान करने वाले कॉलेज
मानव-अनुभव
व्यवसायिक संगठन
ये सभी
Q.9 आपकी कक्षा में बालकों के समाजीकरण में आपकी भूमिका है-
बच्चों का बौद्धिक विकास करने में
बच्चों का ग्रहकार्य करने में
बच्चों को दण्ड देने में
उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.10 समाजीकरण की प्रक्रिया में अनुकरण को उपयोगी तथा विकासात्मक बनाने के लिए आवश्यक तत्व है-
गाँव व शहर
परिवार व पड़ोस
देश व राजनीति
परिवहन एवं संचार साधन