Q.1 अधिगम को प्रभावित करने वाले पर्यावरणीय कारकों में से एक है-
सामाजिक परिवेश
थकावट
मानसिक स्तर
इनमें से कोई नहीं
Q.2 समायोजन के संदर्भ में निम्निलिखित में से क्या सही नहीं है-
यह संतुलन प्रदान करता है।
यह निरंतर चलने वाली प्रक्रिया नहीं है।
यह समस्या का समाधान करता है।
समायोजन की अनुपस्थिति में व्यक्ति तनाव, संघर्ष और चिंताओं से घिरा रहता है।
Q.3 अनुदेशन का प्रणाली उपागम है-
बाल केन्द्रित
शिक्षक केन्द्रित
समस्या केन्द्रित
कक्षाकक्ष केन्द्रित
Q.4 कक्षा में संप्रेषण का प्रकार है-
शाब्दिक अन्त:क्रिया
अशाब्दिक अन्तःक्रिया
शाब्दिक और अशाब्दिक अन्तःक्रिया दोनों
इनमें से कोई नहीं
Q.5 निम्नलिखित में से कौन-सी शिक्षण अधिगम सामग्रियों से संबंधित एक गतिविधि सहायक सामग्री नहीं है-
नाटक
ओवर हेड प्रोजेक्टर
प्रदर्शन
क्षेत्र भ्रमण
Q.6 कम्प्यूटर की किस इकाई में जटिल गणनाएं करने की क्षमता होती है-
केन्द्रिय प्रोसेसिंग इकाई
अदा इकाई
स्मृति भंडारण इकाई
प्रदा इकाई
Q.7 निम्नलिखित में से कौन-सा प्रभावी अधिगम अवरोधक नहीं है-
प्रेरणा का अभाव
जीवन से न जोड़ना
अधिगम परिस्थिति
इनमें से कोई नहीं
Q.8 निम्नलिखित में से कौन-सा अधिगम का एक मुख्य थार्नडाइक नियम है-
उपयोग का नियम
अभ्यास का नियम
आत्मीकरण का नियम
मनोवृत्ति का नियम
Q.9 निम्नलिखित में से कौन-सा सीखने के संबंध में सही नहीं है-
सीखना कुछ नया करना है।
सीखना अनुभवों का संगठन होता है।
सीखना बिना किसी उद्देश्य के भी हो सकता है।
सीखने की असफलताओं के कारण समझने की असफलताएं है।
Q.10 "सीखना विकास की प्रक्रिया है" यह किसने कहा था-
वुडवर्थ
थार्नडाइक
मॉर्गन
क्रॉनब्रैक