Q.1 किशोर-किशोरियों के संधर्भ में सर्वोत्तम समूह चयनित कीजिए-
आदर्शवादी, श्रेष्ठ समायोजन, स्व-सम्मान
तार्किकता, अमूर्त चिंतन, निर्णय शक्ति
निरीक्षण, विद्रोह की भावना, दोहराने की प्रवृत्ति
दर्शन, सु-समायोजन, समाजसेवा की भावना
Q.2 निम्नलिखित में से कौन-सा मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति का लक्षण है-
सहनशीलता
आत्मविश्वास
संवेगात्मक परिपक्वता
ये सभी
Q.3 कक्षा-कक्ष शिक्षण होना चाहिए-
तीव्र
सरल
संवादमूलक
एक-तरफा
Q.4 सम्प्रेषण का कार्य है-
सूचना का आदान-प्रदान करना
शिक्षा एवं प्रशिक्षण
अभिप्रेरणा
उपर्युक्त सभी
Q.5 प्रशिक्षण एवं अभ्यास संबंधित है-
संज्ञानात्मकवाद से
व्यवहारवाद से
निर्मितवाद से
उपर्युक्त में से कोई नहीं।
Q.6 बुद्धि का द्विकारक सिद्धांत दिया था-
टर्मन ने
गिलफोर्ड ने
स्पीयरमैन ने
बिने ने
Q.7 छात्र की विद्यालय उपलब्धि निर्भर करती है-
रूचि, बुद्धि, अभिप्रेरणा, लिंग
स्व-प्रत्यय, बुद्धि, रूचि, अभिप्रेरणा
अभियोग्यता, बुद्धि, अभिप्रेरणा, जाति
रूचि, बुद्धि, शारीरिक बनावट, अभिप्रेरणा
Q.8 कक्षा में परस्पर संवाद से क्या उभरकर आना चाहिए-
विचार
विवाद
सूचना
तर्क वितर्क
Q.9 समूह विधियों द्वारा सीखने का उदाहरण है-
वाद-विवाद विधि
कार्यशाला विधि
विचार गोष्ठि विधि
ये सभी
Q.10 निर्मितवाद के संधर्भ में कौन-सा कथन गलत है-
नवीन ज्ञान का सृजन पूर्व ज्ञान के आधार पर होता है।
अधिगमकर्ता, ज्ञान का सृजन कर सकता है।
ज्ञान का संचरण आवश्यक रूप से शिक्षक द्वारा किया जाता है।
अधिगमकर्ता स्वयं के अधिगम के लिए सक्रिय एवं उत्तरदायी होता है।