Q.1 मनोविज्ञान को 'आत्मा का विज्ञान' किसने माना?
अरस्तु
प्लेटो
डेकार्ट
उपरोक्त सभी
Q.2 कौन-सा अधिगम को प्रभावित करने वाला बाह्य कारक है?
वातावरण
अभिप्रेरणा
स्कूल
रूचि
Q.3 सीखने का नियम किसने दिया?
थार्नडाइक
क्रो एंड क्रो ने
पियाजे ने
वुडवर्थ ने
Q.4 सीखने का वह सिद्धान्त जो अवलोकित व्यवहार पर निर्भर है सीखने के ............ सिद्धांत से जुड़ा है?
व्यवहारात्मक
विकासात्मक
सामाजिक विकास
इनमें से सभी
Q.5 कोई शिक्षिका अपने विद्यार्थियों को अध्यन के लिए आंतरिक रूप से उत्प्रेरित करने के लिए कैसे प्रोत्साहित कर सकती है?
उनमें चिंता और डर पैदा करके
प्रयोगितात्मक परिक्षण से
व्यक्तिगत लक्ष्य निर्धारित करने और उनमें निपुणता पाने में मदद देकर
साफ दिखाई देने वाले ईनाम देकर जैसे-टॉफी
Q.6 बच्चे के विकास के सिद्धांत को समझना शिक्षक की ................ सहायता करता है?
शिक्षार्थियो की आर्थिक पृष्ठभूमि को पहचानने में
शिक्षार्थियों को क्या पढना चाहिए यह स्थापित करने में
शिक्षण आधिगम शौलियों को प्रभावी रूप से संबोधित करने में
इनमें से सभी
Q.7 एक शिक्षिका अपने आप से कभी-भी प्रश्न के उत्तर नहीं देती और अपने विद्यार्थियों को उत्तर देने के लिए समूह चर्चा और सहयोगात्मक आधिगम अपनाने के लिए प्रोत्साहित करती है यह उपागम .................. के सिद्धांत पर आधारित है?
अनुदेशात्मक सामग्री के उचित संगठन
अच्छे उदाहरण प्रस्तुत करना और भूमिका-प्रतिरूपण बनाना
सीखने की तत्परत
सक्रिय भागीदारी
Q.8 शिक्षण-आधिगम प्रक्रिया में व्यक्तिगत रूप से ध्यान देना महत्वपूर्ण है क्योंकि?
शिक्षार्थी हमेशा समूह में ही बेहतर सीखते हैं
शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में ऐसा ही बताया गया है
इससे प्रत्येक शिक्षार्थियो को अनुशासित करने के लिए शिक्षक को बेहतर अवसर मिलते है
बच्चों की विकास दर भिन्न होती है और वह भिन्न तरीके से सीखते हैं
Q.9 जीन पियाजे की मनोवैज्ञानिक विचाधाराओं को किस नाम से भी संबोधित किया गया?
विकासात्मक मनोविज्ञान
कार्यत्मक मनोविज्ञान
बाल मनोविज्ञान
इनमें से कोई नहीं
Q.10 शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में एक शिक्षक के लिए न्यूनतम कार्य घंटे प्रति सप्ताह निर्धारित किये गए हैं-
चालीस घंटे
पैतालीस घंटे
पचास घंटे
पचपन घंटे