Q.1 अच्छे परिवार एवं समुदाय /समाज से सम्बन्ध रखने वाले बालकों का विकास होता है-
सामान्य से कम
औसत
उन बालकों से अच्छा जो अच्छे परिवार एवं समाज में नहीं रहते
उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.2 व्यकितत्व को अंतर्मुखी और बहिर्मुखी वर्गों में वर्गीकरण पहले किसने किया-
शेल्डन
क्रेशमर
युंग
रोजर
Q.3 मानसिक थकान का लक्षण है-
शरीर में दर्द
तेज और कठिन श्वास आना
असामान्य व्यवहार
ध्यान का केंद्रित न होना
Q.4 समाजीकरण में सम्मिलित हैं सांस्कृतिक संचरण और ............
विद्रोहियों को निरुत्साहित करना
वैयक्तिक व्यक्तिगत विकास
बच्चों को लेबलों में समायोजित करना
संवेगात्मक समर्थन उपलब्ध करना
Q.5 16 वर्षीय बच्चा बुद्धिलब्धि परीक्षण में 75 अंक प्राप्त करता है। उसकी मानसिक आयु वर्ष होगी-
15
12
8
14
Q.6 एक शिक्षिका का भावनात्मक बुद्धिलब्धि ऊँचा है। | इसका तात्पर्य है कि
वह उसी उच्च बुद्धि वाली है
वह उच्च अनुशासन प्रिय है
वह हास-परिहार वाली है।
वह संतुलित व्यवहार रखती है
Q.7 मनुष्य की बुद्धि आगे की पीढ़ियों में संक्रमित होती है.............. का कार्य इस जन्मजात योग्यता के विकास के विकास के लिए उपयुक्त परिस्थितियों का निर्माण करना है?
परिवार
मौसम
वातावरण
जलवायु
Q.8 बुद्धिलब्धि (I.Q)=मानसिक आयुx100/?
औसत आयु
वास्तविक आयु
पारिवारिक आयु
कोई नहीं
Q.9 शिक्षा का उद्देश्य होना चाहिए?
विद्यार्थियों में व्यावसायिक कुशलता का विकास करना
विद्यार्थियों में सामाजिक जागरूकता का विकास करना
विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए तैयार करना
व्यवहारिक जीवन के लिए विद्यार्थियों को तैयार करना
Q.10 बालक केंद्रित शिक्षा के अंतर्गत क्या सम्मिलित नहीं है?
गृहकार्य प्रदान करना
बालक को प्रश्न पूछने के लिए प्रेरित करना
बालक के अनुभव को प्राथमिकता प्रदान करना
बालक के सृजनात्मक को बढ़ावा देना