Q.1 क्रियाप्रसुत अनुकूलन सिद्धांत का प्रतिपादन ........... ने किया था।
स्किनर
पावलव
कोहलर
इनमें से कोई नहीं
Q.2 व्यक्तित्व के संगठन का स्वरूप है-
सामाजिक-आर्थिक
मनोवैज्ञानिक-शारीरिक
सामाजिक-राजनीतिक
मनोवैज्ञानिक-आध्यात्मिक
Q.3 मूल्यों के वर्गीकरण में सम्मिलित नहीं है-
येन केन प्रकारेण धनार्जन का मूल्य
आध्यात्मिक मूल्य
नैतिक मूल्य
सांस्कृतिक मूल्य
Q.4 सीखने का सर्वाधिक उपयुक्त अर्थ है-
कौशल अर्जन
व्यवहार में परिमार्जन
ज्ञानार्जन
वैयक्तिक समायोजन
Q.5 "सामाजिक प्रत्याशाओं के अनुरूप व्यवहार की योग्यता का अधिगम सामाजिक विकास कहा जाता है।" उक्त कथन है-
टी पी नन का
रॉस का
हरलॉक का
मैक्डूगल का
Q.6 बिने साइमन परीक्षण द्वारा मापन किया जाता है-
सामान्य बुद्धि का
विशिष्ट बुद्धि का
अभिवृति का
अभिक्षमता का
Q.7 शैशवावस्था के लिए उत्तम शिक्षण विधि है-
मॉण्टेसरी विधि
खेल विधि
किण्डरगार्टन विधि
ये सभी
Q.8 'सर्वाधिक उपयुक्त जीवित रहता है' का सिद्धांत है-
लेमार्क का
हैरिसन का
डार्विन का
मैक्डूगल का
Q.9 मानसिक आयु के प्रत्यय का सर्वप्रथम प्रयोग किया-
बिने साइमन
थॉनडाईक
स्पीयरमैन
गिलफोर्ड
Q.10 अच्छी स्मृति की विशेषताएँ है-
शीघ्र पुनः स्मरण
शीघ्र पहचान
अच्छी धारणा
ये सभी