Q.1 किस मनौवज्ञानिक ने सीखने की सामग्री के रूप में निरर्थक शब्दों का प्रयोग किया?
विलियम जेम्स
एबिंगहॉस
स्किनर
बार्टलेट
Q.2 निम्न में से कौन-सा मत अन्तर्दृष्टि द्वारा सीखने की व्याख्या करता है-
मनोविश्लेषणवाद
व्यवहारवाद
गेस्टाल्टवाद
सम्बंधवाद
Q.3 अभिप्रेरणा का वर्गीकरण होता है-
जन्मजात तथा अर्जित
स्वाभाविक और कृत्रिम
कम महत्वपूर्ण तथा अधिक महत्वपूर्ण
अभिप्रेरणा तथा प्रलोभन
Q.4 'विद्रोह की भावना' की प्रवृति निम्न में से किस अवस्था से सम्बन्धित है-
मध्य किशोरावस्था
बाल्यावस्था
पूर्व किशोरावस्था
शैशवावस्था
Q.5 "सृजनात्मकता मौलिक परिणामों को अभिव्यक्त करने की मानसिक प्रक्रिया है।" यह कथन है-
कोल एवं ब्रूस का
डीहान का
क्रो एवं क्रो का
ड्रेवहल का
Q.6 ग्रन्थियों के आधार पर व्यक्तित्व के विभिन्न प्रकारों की चर्चा किसने की है?
युंग
क्रेशमर
कैनन
स्प्रैन्जर
Q.7 इनमें से किनका नाम 'सुजननशास्त्र के पिता' से जुड़ा हुआ है?
क्रो एवं क्रो
रॉस
गाल्टन
बुडवर्थ
Q.8 बुद्धि के द्विकारक सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?
थॉर्नडाइक
वर्नन
स्टर्न
स्पीयरमैन
Q.9 12 वर्ष से 16 वर्ष के बच्चों के लिए हिन्दी में डॉ. एस. जलोटा ने कौन-सा परीक्षण प्रतिपादित किया है?
अशाब्दिक बुद्धि परीक्षण
आर्मी अल्फा परीक्षण
साधारण मानसिक योग्यता परीक्षण
चित्रांकन परीक्षण
Q.10 निम्न में से कौन-सा सीखने के मुख्य नियमों में शामिल नहीं है-
तत्परता का नियम
बहु-अनुक्रिया का नियम
अभ्यास का नियम
प्रभाव का नियम