Q.1 सूझ द्वारा सीखने के सिद्धांत का प्रतिपादन किया-
थॉर्नडाइक ने
पावलॉव ने
कोहलर ने
बुडवर्थ ने
Q.2 सीखने का सम्बद्ध प्रतिक्रिया सिद्धांत में पावलॉव ने प्रयोग किया-
कुत्ते पर
बिल्ली पर
बन्दर पर
चूहे पर
Q.3 निम्नलिखित में से कौन-सा सीखने का नियम नहीं है-
तत्परता का नियम
प्रभाव का नियम
तनाव का नियम
अभ्यास का नियम
Q.4 मानसिक आयु का प्रत्यय दिया था-
स्टर्न ने
बिने-साइमन ने
टर्मन ने
सिरिल बर्ट ने
Q.5 अल्बर्ट बैण्डूरा निम्न में किस सिद्धांत से सम्बन्धित है-
व्यवहारात्मक सिद्धांत
विकास का संज्ञानात्मक सिद्धांत
सामाजिक अधिगम सिद्धांत
विकास का मनो-सामाजिक सिद्धांत
Q.6 क्रियाप्रसूत अनुकूलन सिद्धांत का प्रतिपादन ने किया था-
पावलॉव
थॉर्नडाइक
स्किनर
कोहलर
Q.7 दिए हुए प्राप्तांकों के समूह में, जो प्राप्तांक बहुधा सबसे अधिक बार आता है, उसे कहते है-
मध्यमान
बहुलांक
मध्यांक
मानक विचलन
Q.8 जब मानव शरीर के एक भाग को दिए गए प्रशिक्षण का अन्तरण दूसरे भाग में हो जाता है, तो इसे कहते है-
द्विपार्श्विक अन्तरण
ऊर्ध्व अन्तरण
क्षैतिज अन्तरण
इनमें से कोई नहीं
Q.9 पियाजे मुख्य रूप से किसके अध्ययन के लिए जाने जाते है-
भाषा विकास
यौन विकास
सामाजिक विकास
संज्ञानात्मक विकास
Q.10 सहयोगशील अधिगम में अध्यापक की जिम्मेदारी होती है-
पर्याप्त संसाधन सामग्री एकत्रीकरण की
समूह रचना निर्धारण की
बैठक की उपयुक्त सुविधा प्रदान करने की
उपर्युक्त सभी