Q.1 आत्मकेन्द्रित व्यक्ति होता है-
बहिर्मुखी
उभयमुखी
अन्तर्मुखी
सामाजिक निर्भर
Q.2 कोहलबर्ग का सिद्धान्त निम्न में किस विकास से सम्बन्धित है-
भाषा विकास
सामाजिक विकास
शारीरिक विकास
नैतिक विकास
Q.3 किसी इच्छा या आवश्यकता में रूकावट पड़ने पर उससे उत्पन्न होने वाला सांवेगिक तनाव ............... कहलाता है।
द्वन्द्व
कुण्ठा
चिन्ता
तनाव
Q.4 संवेग का कौन-सा सिद्धांत इस विचार को मानता है कि संवेगात्मक अनुभव संवेगात्मक व्यवहार पर आधारित है?
जेम्स-लैंग सिद्धान्त
हाइपोथैलमिक सिद्धांत
सक्रियता सिद्धांत
अभिप्रेरण सिद्धांत
Q.5 आठ वर्ष के सुधीर की मानसिक आयु दस वर्ष है। उसकी बुद्धिलब्धि कितनी है?
80
100
125
110
Q.6 संज्ञान किस बुद्धि के सिद्धांत का हिस्सा है-
प्रतिदर्श सिद्धांत
फ्लूइड तथा क्रिस्टलाइज्ड सिद्धांत
समूह कारक सिद्धांत
गिलफोर्ड का सिद्धांत
Q.7 व्यावहारिक क्षमताओं में वह सापेक्ष स्थायी परिवर्तन जोकि प्रबलित अभ्यास का परिणाम होता है, उसे क्या कहते हैं?
अभिप्रेरणा
अभिवृति
अधिगम
अभिक्षमता
Q.8 अभिक्रमायोजित अधिगम का प्रत्यय किसने दिया था?
हल
थॉर्नडाइक
वॉटसन
स्किनर
Q.9 क्षेत्र सिद्धांत निम्न में किस वर्ग का योगदान है-
व्यवहारविदों का
गेस्टाल्टवादियों का
संरचनाविदों का
मनोविश्लोषकों का
Q.10 संघन सिद्धांत निम्न में किससे सम्बन्धित है-
स्मृति
अधिगम
अभिप्रेरण
सृजनात्मकता