Q.1 गेस्टाल्ट मनोविज्ञान की आधारशिला किसने रखी थी?
फ्रान्ज ब्रेन्टानो
मैक्स वर्थीमर
एडगर रूबिन
कर्ट लेविन
Q.2 मनोविज्ञान की प्रथम प्रयोगशाला को किसने स्थापित किया था?
सिग्मण्ड फ्रायड
पावलॉव
डब्ल्यू वुण्ट
वॉटसन
Q.3 मानव व्यक्तित्व के मनो-लैंगिक विकास को निम्न में किसने महत्व दिया था-
फ्रायड
कमेनियस
हॉल
हॉलिंगवर्थ
Q.4 हॉल का सिद्धान्त निम्न में किसकी व्याख्या करता है-
बुद्धि की प्रकृति
किशोरों का मनोविज्ञान
अधिगम में अभिप्रेरण की भूमिका
मूल्यों का विकास
Q.5 टर्मन के अनुसार 90-100 बुद्धिलब्धि का बालक माना जाता है-
मन्द बुद्धि
श्रेष्ठ बुद्धि
क्षीण बुद्धि
सामान्य बुद्धि
Q.6 यदि पूर्व ज्ञान व अनुभव नए प्रकार के सीखने में सहायता करते हैं, तो उसे कहते हैं-
नकारात्मक प्रशिक्षण स्थानान्तरण
प्रशिक्षण स्थानान्तरण
सीखना
सकारात्मक प्रशिक्षण स्थानान्तरण
Q.7 दूसरे व्यक्ति के बाह्य व्यवहार की नकल है-
सीखना
अनुकरण
कल्पना
चिन्तन
Q.8 क्रोध व भय प्रकार है-
अभिप्रेरणा के
संवेग के
परिकल्पना के
मूलप्रवृति के
Q.9 विस्मृति कम करने का उपाय है-
पाठ की पुनरावृत्ति
सीखने मे कमी
सीखने की त्रुटिपूर्ण विधि
स्मरण करने में कम ध्यान देना
Q.10 कार्य को आरम्भ करने, जारी रखने और नियमित करने की प्रक्रिया है-
संवेदना
सीखना
प्रत्यक्षीकरण
प्रेरणा