Q.1 निम्न कक्षाओं में शिक्षण की खेल विधि आधारित है-
विकास एवं वृद्धि के मनोवैज्ञानिक सिद्धान्त पर
शारीरिक शिक्षा कार्यक्रमों के सिद्धान्त पर
शिक्षण की विधियों के सिद्धान्त पर
शिक्षण के सामाजिक सिद्धान्तों पर
Q.2 कोहलबर्ग का विकास सिद्धांत निम्न में से किससे संबंधित है-
संज्ञानात्मक विकास
भाषा विकास
नैतिक विकास
सामाजिक विकास
Q.3 भाटिया बैटरी का प्रयोग निम्न में से किसके परीक्षण हेतु किया जाता है-
बुद्धि
व्यक्तित्व
सृजनात्मकता
अभिवृति
Q.4 बच्चों के सामाजिक विकास में ................ का विशेष महत्व है।
बाल साहित्य
दिनचर्या
खेल
संचार माध्यम
Q.5 शिक्षण प्रक्रिया में निम्नलिखित में से किसका भली प्रकार ध्यान रखना चाहिए-
अनुशासन और नियमित उपस्थिति
विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता
गृहकार्य की जाँच में लगन
विषय वस्तु का कठिनाई स्तर
Q.6 'जब कभी दो या अधिक व्यक्ति एक साथ मिलते है और एक दूसरे को प्रभावित करते हैं, जो वे एक सामाजिक समूह का निर्माण करते हैं' यह कथन-
आंशिक रूप से सत्य है
कदाचित सत्य है
सत्य है
असत्य है
Q.7 पियाजे मुख्यत: .................. के क्षेत्र में योगदान के लिए जाने जाते हैं।
भाषा विकास
नैतिक विकास
सामाजिक विकास
ज्ञानात्मक विकास
Q.8 कक्षा 4 का एक बच्चा सदैव चिन्तित और कुण्ठित रहता है, आप-
उसके अभिभावक से शिकायत करेंगे
स्वयं परामर्शदाता की भूमिका का निर्वाह करेंगे
मनोचिकित्सक के पास ले जाएँगें
उसे उसके भाग्य पर छोड़ देंगे
Q.9 प्राथमिक स्तर पर मूल्यों की शिक्षा देने की सर्वोत्तम विधि है-
मूल्यों के महत्व को बताना
मूल्यों के पालन न करने पर दण्डित करना
अध्यापक के व्यवहार में मूल्य स्थापन
उपरोक्त सभी
Q.10 बाल विकास में-
प्रक्रिया पर बल है।
वातावरण और अनुभव की भूमिका पर बल है।
गर्भावस्था से किशोरावस्था तक का अध्ययन होता है।
उपरोक्त सभी पर