Q.1 बालक की सोच अमूर्तता की अपेक्षा मूर्त अनुभवों एवं प्रत्ययों से होता है, यह अवस्था है-
12 से वयस्क तक
2 से 7 वर्ष तक
जन्म से 2 वर्ष
7 से 12 वर्ष
Q.2 सीखने का वह सिद्धान्त जो पूर्ण रूप से और केवल अवलोकनीय व्यवहार पर आधारित है, सीखने के ................ सिद्धान्त से सम्बन्धित है।
संज्ञानवादी
विकासवादी
व्यवहारवादी
रचनावादी
Q.3 बच्चों के संज्ञानात्मक विकास को सबसे अच्छे तरीके से कहाँ परिभाषित किया जा सकता है-
विद्यालय एवं कक्षा में
खेल के मैदान में
आडिटोरियम में
गृह में
Q.4 सामाजिक अधिगम आरंभ होता है-
अलगाव से
सम्पर्क से
भीड़ से
दृश्य श्रव्य सामग्री से
Q.5 पियाजे के संज्ञानात्मक विकास सिद्धान्त के अनुसार संवेदी क्रियात्मक अवस्था होती है-
2 से 7 वर्ष
7 से 11 वर्ष
जन्म से 2 वर्ष
11 से 16 वर्ष
Q.6 जिन इच्छाओं की पूर्ति नहीं होती, उनका भण्डार गृह निम्नलिखित में से कौन-सा है-
इदम् एवं अहम
परम अहम
अहम
इदम्
Q.7 कौन-सा सिद्धान्त व्यक्त करता है कि मानव मस्तिष्क एक बर्फ की बड़ी चट्टान के समान है जो कि अधिकांशत: छिपी रहती है एवं उसमें चेतन के तीन स्तर है-
गुण सिद्धान्त
मनोविश्लेषणात्मक सिद्धान्त
प्रकार सिद्धान्त
व्यवहारवादी सिद्धान्त
Q.8 यदि आपकी कक्षा का बच्चा 'C' को 'D' व 'D' को 'C' लिखे / पढ़े तो वह कौन-से रोग से पीड़ित है?
डिसलेक्सिया
मलेरिया
डिसकैलकुलिया
इनमें से कोई नहीं
Q.9 'प्रयास व त्रुटि' में सबसे महत्वपूर्ण क्या है-
प्रेरणा
लक्ष्य
अभ्यास
वाद विवाद
Q.10 शिक्षक के समायोजन की प्राथमिक जिम्मेदारी होती है-
स्वयं शिक्षक की
प्रधानाचार्य की
समुदाय की
विद्यार्थी की