Loading...

cpy pst prnt kybrd kys rght clk dslb

ad banner

TET.PSY.SET.93


Q.1 अधिगम का शास्त्रीय अनुबंधन सिद्धांत से संबन्धित है-
थार्नडाइक
स्किनर
पॉवलाव
कोहलर


Q.2 जब बच्चा कार्य करते हुए ऊबने लगता है तो यह इस बात का संकेत है कि-
बच्चा बुद्धिमान नहीं
संभवत कार्य यांत्रिक रूप से बार-बार हो रहा है।
बच्चे में सीखने की योग्यता नहीं है।
बच्चे की आनुशासित करने की जरूरत है।


Q.3 निम्नलिखित में से कौन-सा सीखने का क्षेत्र है-
आनुभाविक
भावात्मक
आध्यात्मिक
व्यावसायिक


Q.4 निम्नलिखित में से कौन-सा शिक्षक से सम्बन्धित अधिगम को प्रभावित करने वाला कारक है-
बैठने की उचित व्यवस्था
विषय - वस्तु में प्रवीणता
शिक्षण अधिगम संसाधनों की उपलब्धता
विषय वस्तु या अधिगम अनुभवों की प्रकृति


Q.5 बाइगोत्सकी बच्चों के सीखने में निम्नलिखित में से किस कारक की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल देते है-
आनुवंशिक
नैतिकी
सामाजिक
शारीरिक


Q.6 सीखना व्यवहार में उत्तरोत्तर सामंजस्य की प्रक्रिया है। यह कथन है-
क्रो व क्रो
पियाजे
कोहलर
स्किनर


Q.7 बालक अपने व्यवहार की सामाजिक स्वीकृति जिस अवस्था में चाहता है, वह अवस्था है-
बाल्यावस्था
शैशवावस्था
किशोरावस्था
प्रौढ़ावस्था


Q.8 समग्रता के सिद्धान्त के प्रवर्तक है।
आर. एम. गैने
वर्दीमर एवं अन्य
बी. एम. ब्लूम
बी. एफ. स्किनर


Q.9 अनुबंधन स्थापित होने के बाद यदि बार-बार मात्र अनुबंधित उद्दीपक ही उपस्थित किए जाने पर अन्ततोगत्वा अनुबन्धित अनुक्रिया का बन्द हो जाना कहलाता है-
बाम्ह अवरोध
विलम्ब अवरोध
विलोप
अनुबंधित अवरोध


Q.10 'नवीन ज्ञान तथा नवीन प्रतिक्रियाओं का अर्जन करने की प्रक्रिया अधिगम प्रक्रिया है' यह कथन है-
पियाजे
स्किनर
पॉवालॉव
कोहलबर्ग

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.