Q.1 व्यवहारवादी विचारक है-
कोहलर
वॉटसन
पियाजे
ब्रूनर
Q.2 उद्दीपक अनुक्रिया के मध्य साहचर्य स्थापित करने वाले प्रक्रम को कहते है-
प्रेरणा
संवेग
अधिगम
संप्रत्यय
Q.3 मनोविश्लेषणवादी सिद्धांत के प्रवर्तक है-
कैटिल
फ्राइड
अलपोर्ट
साइमन बिने
Q.4 तत्परता का नियम किसने दिया है-
पावलॉव
एबिंगहास
स्किनर
थार्नडाइक
Q.5 बार - बार दोहराने से अधिगम को बढ़ावा मिलता है, किससे इसकी पुष्टि होती है-
प्रयास का नियम
दोहराने का नियम
अभ्यास का नियम
अनुकरण का नियम
Q.6 डिस्लेक्सिया मुख्य रूप से ................ की समस्या से संबंधित है।
पढ़ने
सुनने
बोलने
बोलने व सुनने
Q.7 व्यवहार का करना पक्ष ................. में आता है।
सीखने के मनोवैज्ञानिक क्षेत्र
सीखने के संज्ञानात्मक क्षेत्र
सीखने के भावात्मक क्षेत्र
सीखने की गतिक क्षेत्र
Q.8 बुरी आदतों को सुधारा जा सकता है-
डाँट डपट कर
अनुबंधन द्वारा
दोषारोपण द्वारा
इनमें से कोई नहीं
Q.9 पॉवलाव ने अधिगम का कौन-सा सिद्धान्त प्रतिपादित किया-
अनुकूलित अनुक्रिया
बहुक्रिया
आंशिक क्रिया
पाठ्य किया
Q.10 सीखने का क्लासिकल कंडीशनिंग सिद्धान्त प्रतिपादित किया था-
स्किनर
थार्नडाइक
कोहलबर्ग
पॉवलाव