Q.1 अंतर्दृष्टि अधिगम सिद्धांत किसने दिया-
वरदाईमर
कोहलर
कॉफा
ये सभी
Q.2 विस्मरण के प्रयोग किसने स्वयं पर किये-
बरदाईमर
मेस्लो
एबिंगहास
हल
Q.3 व्यक्ति जब दूसरे व्यक्ति को कुछ कार्य करते देख वह कार्य करना सीखता है, तो यह कहलाता है-
अवलोकन द्वारा सीखना
क्रिया प्रसूत सीखना
प्राचीन अनुबंधन
सुझ द्वारा सीखना
Q.4 करके सीखने का विचार दिया-
स्किनर ने
मॉस्लो ने
जॉन डीवी ने
लेविन ने
Q.5 ज्ञान और अभिवृद्धि की प्राप्ति अधिगम है। अधिगम की यह परिभाषा दी-
किंग्सले एवं गेरी ने
क्रो एवं क्रो ने
हिलगार्ड ने
वुडवर्थ ने
Q.6 मानव आवश्यकताओं का पदानुक्रम किसने दिया-
थॉर्नडाईक
गिल्फॉर्ड
मॉस्लो
कॉफा
Q.7 प्रयत्न व त्रुटि अधिगम किसने दिया-
मॉस्लो
गिल्फॉर्ड
कॉफा
थार्नडाईक
Q.8 सामाजिक अधिगम सिद्धांत किसने दिया-
स्किनर
मॉस्लो
बण्डुरा ने
फ्रॉयड
Q.9 बाद में सीखी गयी सामग्री यदि पूर्व में सीखी गयी सामाग्री के धारण में अवरोध पैदा करे तो इस प्रक्रिया को कहेगें-
बाम्ह अवरोध
पश्चोन्मुखी अवरोध
पूर्वोन्मुखी अवरोध
आंतरिक अवरोध
Q.10 अधिगम का उद्देश्य पूर्ण व्यवहारवाद सिद्धान्त दिया-
हल ने
थार्नडाइक ने
पावलोव ने
कोहलर ने