Loading...

cpy pst prnt kybrd kys rght clk dslb

ad banner

Himachal Pradesh | भौगोलिक परिचय : पर्वत श्रृंखलाएँ व चोटियाँ

This eduroar website is useful for govt exam preparation like HPSSC (HPTET COMMISSION : JBT TET COMMISSION, ARTS TET COMMISSION, NON-MEDICAL TET COMMISSION,  MEDICAL TET COMMISSION etc.), HPBOSE TET (JBT TET, ARTS TET, NON-MEDICAL TET, MEDICAL TET etc.), HPU University Exam (Clerk, Computer Operator, JOA IT, JOA Accounts etc.), Other University Exam, HP Police, HP Forest  Guard, HP Patwari etc.

Student can access this website and can prepare for exam with the help of eduroar website. We always include previous years' questions and most important questions for better preparation that can help a lot.
In this website each webpage contains minimum 10 mcq objective type and maximum upto 30 mcq objective type questions or other useful information.

इन Webpages में सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को सम्मिलित किया है इससे सम्बंधित प्रश्न सभी परीक्षाओं जैसे UPSC, RAS, MPPSC, UPSSSC, REET, CTET, HPTET, HTET, BSTC, PGT, KVS, DSSSB, Railway, Group D, NTPC, Banking, LDC Clerk, IBPS, SBI PO, SSC CGL, MTS, Police, Patwari, Forest Gard, Army GD, Air Force etc. में भी जरूर पूछे जाते है जो आपके लिए उपयोगी साबित होंगे।
हिमाचल प्रदेश | भौगोलिक परिचय : पर्वत श्रृंखलाएँ व चोटियाँ

हिमाचल की पर्वत श्रृंखलाएँ व चोटियाँ:- समुद्रतल से हिमाचल प्रदेश की ऊँचाई 350 मीटर से 7000 मीटर की बीच है।

हिमाचल प्रदेश को मुख्यत: 3 प्रकार की पर्वत-श्रेणियों( श्रृंखलाओं) में बाँटा जा सकता है -

(क) निम्न पर्वत श्रेणी

(ख) मध्य पर्वत श्रेणी

(ग) उच्च पर्वत श्रेणी

(क) निम्न पर्वत श्रेणी :-इन पर्वत श्रेणियों को शिवालिक पर्वत के नाम से भी जाना जाता है। शिवालिक का अर्थ है - शिव की जटाएँ। इस क्षेत्र की समुद्रतल से ऊँचाई 350 मीटर से 1500 मीटर के मध्य है। यहाँ पर औसत वार्षिक वर्षा 1500 मिमी. से 1800 मिमी. तक होती है। प्राचीन काल में शिवालिक क्षेत्र 'मैनाक पर्वत' के नाम से प्रसिद्ध था। इस भाग में जिला काँगड़ा, हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर के साथ-साथ मंडी, सोलन तथा सिरमौर के निचले क्षेत्र आते हैं।

(ख) मध्य पर्वत श्रेणी :-इस पर्वत श्रृंखला में सिरमौर की रेणुका, पच्छाद, मण्डी जिले की चच्योट, करसोग, चम्बा की चुराह, काँगड़ा के ऊपरी भाग पालमपुर तहसील शामिल हैं। इस क्षेत्र की समुद्रतल से ऊँचाई 1500 मीटर से 4500 मीटर के मध्य हैं।

1. धौलाधार पर्वत श्रृंखला मुख्यत: काँगड़ा जिले में पाई जाती हैं। इसे 'मौलाक पर्वत' के नाम से भी जाना जाता है। इस श्रृंखला का कुछ हिस्सा मण्डी व चम्बा जिले में भी पड़ता है। यह बद्रीनाथ के पास हिमालय पर्वत से एक शाखा के रूप में पृथक होती है।

2. पीर-पंजाल पर्वत श्रृंखला मुख्यत: चम्बा जिले में पड़ती है।

(ग) उच्च पर्वत श्रेणी :-इस क्षेत्र को वृहत हिमालय तथा अल्पाइन क्षेत्र के नाम से भी जाना जाता है। इसके अंतर्गत चम्बा की पांगी तहसील, लाहौल-स्पीती व किन्नौर जिले आते हैं। इस क्षेत्र के समुद्रतल से ऊँचाई 4500 मीटर से अधिक है।

इस क्षेत्र में मुख्यत: जास्कर पर्वत श्रृंखला आती है, जो हिमाचल प्रदेश को तिब्बत से अलग करती है। हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी शिल्ला (7025 मीटर) इसी पर्वत श्रृंखला में है।

♻ हिमाचल प्रदेश पश्चिमी हिमालय में स्थित है।

हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध पर्वत चोटियाँ:-

क्र.सं.नामजिलाऊँचाई (मीटर)
1.शिल्लाकिन्नौर7,025
2.लियो पारजिलकिन्नौर6,791
3.शिपकीकिन्नौर6,608
4.मनीरैंगलाहौल-स्पीती6,597
5.मुलकिलालाहौल-स्पीती6,520
6.किन्नर-कैलाश (रल्दांग)किन्नौर6,500
7.डिबीवोकरीकुल्लू6,400
8.गेफांगलाहौल-स्पीती6,400
9.शिगरिलालाहौल-स्पीती6,230
10.इन्द्रासनकुल्लू (मनाली)6,220
11.शिकर बेहुलाहौल-स्पीती6,200
12.मुकर बेहुलाहौल-स्पीती6,070
13.गेफांग गोलाहौल-स्पीती6,050
14.दियो टिब्बाकुल्लू6,001
15.सोलांगकुल्लू5,975
16.मेवा कान्दिनूकुल्लू5,944
17.पीर पंजालचम्बा5,972
18.हनुमान टिब्बाकुल्लू-काँगड़ा5,860
19.बड़ा-खड़ाचम्बा (भरमौर)5,860
20.कैलाशचम्बा (भरमौर)5,660
21.शालतू दा पारलाहौल-स्पीती5,650
22.परागलाकुल्लू5,579
23.उमाशिलाकुल्लू5,294
24.शितिधारकुल्लू5,290
25.श्री खंडकुल्लू5,182
26.तमसारचम्बा5,080
27.लछालंगलालाहौल-स्पीती5,060
28.मुरांगलालाहौल-स्पीती5,060
29.शृंगलालाहौल-स्पीती4,999
30.इन्द्रकिलाकुल्लू4,940
31.पिन पार्वतीकुल्लू4,800
32.घोरातनतनुकुल्लू-काँगड़ा4,760
33.पतालसूकुल्लू4,470
34.गौरी देवी का टिब्बाचम्बा4,030
35.हरगारणलाहौल-स्पीति3,850
36.नरसिंह टिब्बाचम्बा3,730
37.साचाकुल्लू3,540
38.चोलांगकाँगड़ा3,270

क्र.सं.जिले का नामजिले की सबसे ऊँची चोटीऊँचाई (मीटर)
1.किन्नौरशिल्ला7,025
2.लाहौल-स्पीतिमनीरेंग6,597
3.कुल्लूडिवी वोकरी पिरामिड6,400
4.चम्बापीर पंजाल5,972
5.काँगड़ाहनुमान टिब्बा5,860
6.शिमलाचांसल चोटी4,520
7.मण्डीनागरू4,400
8.सिरमौरचूड़धार3,647
9.सोलनमाउंट करोल2,280
10.बिलासपुरबहादुरपुर1,980
11.ऊनाभारवैन1,200
12.हमीरपुरअवाहदेवी1,100

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad