Loading...

cpy pst prnt kybrd kys rght clk dslb

ad banner

PART-2 | Solved General Awareness Section | Questions Asked in HPTET LT Question Paper December 2022

Solved General Awareness Section Questions Asked in HPTET LT Question Paper  December 2022 | Solved General Awareness Section | Questions Asked in HPTET Language Teacher Question Paper December 2022

16. आइन-ए-अकबरी किसके द्वारा लिखी गई थी :

(A) अकबर

(B) फैजी

(C) अबुल फजल

(D) राजा टोडरमल।


17. पानीपत की द्वितीय लड़ाई किन के बीच हुई थी?

(A) अकबर और हेमू

(B) बाबर और इब्राहिम लोदी

(C) हुमायूँ और शेरशाह

(D) अकबर और महाराणा प्रताप


18. दिल्ली के लोदी सुल्तान थे :

(A) अफगान

(B) तुर्क

(C) मंगोल

(D) उज़्बेक


19. अंकोरवाट का प्रसिद्ध मंदिर किस देश में है ?

(A) थाईलैंड

(B) इंडोनेशिया

(C) सिंगापुर

(D) कम्बोडिया


20. विक्रम संवत का प्रारम्भ हुआ :

(A) 78 ई.पू.

(B) 57 ई.पू.

(C) 72 ई.पू.

(D) 56 ई.पू.


21. भारत के कितने राज्यों में विधान परिषद है?

(A) छ:

(B) पाँच

(C) दस

(D) सात


22. महात्मा गांधी ने भारत में सर्वप्रथम सत्याग्रह कहाँ शुरु किया था ?

(A) खेडा

(B) अहमदाबाद

(C) अमृतसर

(D) चम्पारण


23. उत्तराखंड के केदारनाथ वन में निम्न में से किस प्रजाति के लिए संरक्षण परियोजना चलाई जा रही है?

(A) बाघ

(B) कस्तूरी मृग

(C) घड़ियाल

(D) लाल पांडा


24. दूरसंचार के लिए प्रयुक्त की जाने वाली तंरगें हैं :

A) दृश्य प्रकाश

(B) अवरक्त

(C) पराबैंगनी

(D) सूक्ष्म तरंग


25. भारत के पहले स्वदेशी विमान का नाम क्या है ?

(A) विराट

(B) विक्रान्त

(C) वीरा

(D) विक्रम 


26.वह धातु जिसका लवण प्रकाश के प्रति संवदेनशील होता है :

(A) जिंक

(B) चाँदी

(C) कॉपर

(D) एल्यूमिनियम


27. मानव शरीर में कितनी अस्थियां होती है?

(A) 206

(B) 205

(C) 208

(D) 204

28. गदर आंदोलन के नेता कौन थे?

(A) एस. ए. डान्गे

(B) भगत सिंह

(C) बिपिन चन्द्र पाल

D) लाला हरदयाल 


29. नूरपुर रियासत की स्थापना किसने की ?

(A) जेठ पाल

(B) पहाड़ी पाल

(C) नागपाल

(D) बास पाल


30. नरसिंह टिब्बा चोटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है?

(A) बिलासपुर

(B) कुल्लू

(C) चम्बा

(D) किन्नौर



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ad Blocker Detected :(

Please consider supporting us by disabling your ad blocker.

Please Disable your adblocker and Refresh the page to view the site content.