(A) कुल्लू
(B) लाहौल और स्पीति
(C) चम्बा
(D) सिरमौर
2. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में उहल जलविद्युत स्थित है ?
(A) कुल्लू
(B) शिमला
(C) चम्बा
(D) मण्डी
3. किन्नर प्रदेश पुस्तक के लेखक कौन थे?
(A) बंसी राम
(B) लाल चंद प्रार्थी
(C) राहुल सांकृत्यायन
(D) एम. एस. रंधावा
4. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान किस हिमाचली ने विक्टोरिया क्रॉस जीता था ?
(A) भंडारी राम
(B) जमादार लाला
(C) सोमनाथ शर्मा
(D) धन सिंह थापा
5. पार्वती नदी का स्रोत कौन-सी झील है ?
(A) सेरोलसर
(B) सुखसार
(C) मानतलाई
(D) महाकाली ।
6. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में खोखन अभयारण्य है?
(A) कुल्लू
(B) किन्नौर
(C) लाहौल-स्पीति
(D) मण्डी
7. विश्व में मानवाधिकार दिवस किस तारीख को मनाया जाता है ?
(A) 10 दिसम्बर
(B) 24 अक्टूबर
(C) 7 नवंबर
(D) 24 दिसंबर
8. द्रौपदी मुर्मू हाल ही में भारत की राष्ट्रपति बनी हैं? वह भारत की राष्ट्रपति बन गई हैं?
(A) 13वीं
(B) 14वीं
(C) 15वीं
(D) 16वीं
9. वायसराय जॉन लॉरेंस ने शिमला को अपनी ग्रीष्मकालीन राजधानी कब बनाया था ?
(A) 1861 ई.
(B) 1864 ई.
(C) 1872 ई.
(D)1865 ई.
10. पहाड़ी भाषा पहले किस लिपि में थी?
(A) देवनागरी
(B) टंकरी
(C) ब्राह्मी
(D) खरोस्थी
11. 'पंचशील समझौता' किन देशों के मध्य हुआ था?
(A) भारत-श्रीलंका
(B) भारत-नेपाल
(C) भारत-चीन
(D) भारत-पाकिस्तान
12. रघुनाथ जी की प्रतिमा अयोध्या से कुल्लू कौन लाया था?
(A) विहंगमणिपाल
(B) राजेन्द्र पाल
(C) दामोदर दास
(D) जगत सिंह
13. श्रीखण्ड महादेव ओर इंद्रकील चोटियाँ किस जिले में स्थित हैं?
(A) कांगडा
(B) कुल्लू
(C) शिमला
(D) मण्डी
14. 1971 में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायलय के प्रथम मुख्य न्यायधीश कौन बने ?
(A) न्यायमूर्ति ए.एन. राय
(B) न्यायमूर्ति सी.बी. कपूर
(C) न्यायमूर्ति फातिमा बीबी
(D) न्यायमूर्ति हमीदुल्लाह बेग
15. किस पुराण के अनुसार बाणासुर को, जो ऊपरी शिमला के सराहन क्षेत्र का शासक था, कृष्ण द्वारा मारा गया था?
(A) तप पुराण
(B) अन्न पुराण
(C) देव पुराण
(D) गरुड़ पुराण